पुष्कर करांटे अकादमी में खिलाडिय़ों को वितरित किये गये मेडल व प्रशस्ति पत्र

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुष्कर करांटे अकादमी में 4जी डिस्ट्रिक्ट करांटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष मऊदरवाजा अमित गंगवार और आर.पी. शर्मा प्रिंसिपल मौजूद रहे। जिसमें छात्रों ने क्रमश: कुमिते सुंदरम, आरव, रिद्धि, अर्पिता, आव्या, उमंग, आयुष राजपूत, विहान, रितिका वर्मा, शौर्य प्रताप सिंह, पाखी ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं केशव, चेतन, कृतिका, वैष्णवी चतुर्वेदी, वैष्णवी वर्मा, तनिष्का, श्रेष्ठ, अनमोल, अभय, अरविंद, करण, निष्ठा, अभय ने रजत पदक जीता, जबकि अनमोल वर्मा, विहान, राधिका, देवांशी यादव, इष्टिका, दीक्षा, काजल भारद्वाज ने कांस्य पदक जीता। अमित गंगवार ने कहा की आज के समय में लड़कियों के लिए करांटे बहुत जरूरी हैं। सभी को सीखना चाहिए। इसमें जज की भूमिका में पुष्कर भारद्वाज, हर्षित, कृष्णा गुप्ता, विष्णु सेक्सेना, योगेंदर शर्मा, आयुष शौर्य और अर्पिता भारद्वाज रहे। इसकी इस उपलब्धि पर इनके कोच सेंसई पारस भारद्वाज ने कहा बच्चे बहुत मेहनत करते हैं। यहाँ तक पहुंचने के लिए बच्चों ने पहुंत मेहनत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *