कार्यक्रम में 60 छात्राओं ने लिया भाग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारत विकास परिषद पांचाल शाखा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत प्रथम दिन सरस्वती बालिका विद्या मंदिर सेनापति में बच्चों के समग्र विकास के लिए मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यक्ष कन्हैया लाल जैन, प्रधानाचार्य रागिनी त्रिवेदी, निर्णायक मंडल की जगजीत कौर, शिवानी माथुर, दिव्यांशी अग्रवाल, महिला संयोजिका ममता सक्सेना उपस्थिति रही। वंदेमातरम के उपरांत प्रतियोगिता शुरू की गई। जिसमें विद्यालय के 60 बच्चों ने भाग लिया। प्रथम स्थान सौम्य सिंह, द्वितीय स्थान दीक्षा सिंह, तृतीय स्थान आर्या सक्सेना को शील्ड, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गुरु वंदन सम्मान प्रधानाचार्य रागिनी त्रिवेदी एवं सह अध्यापिका मंजरी चौहान, कामिनी मिश्रा को शील्ड देकर सम्मानित किया। संस्थापक/अध्यक्ष अतुल रस्तोगी, शिवम गुप्ता, मीडिया प्रभारी संजीव बाथम, रुचि अग्रवाल, रोमी श्रीवास्तव, मुक्ता रस्तोगी, अनीता सक्सेना, रोमी श्रीवास्तव, रत्नेश पाल, आयुष गुप्ता, बृजेश कुमार सक्सेना आदि मौजूद रहे। संचालन सचिव देवेन्द्र नारायण श्रीवास्तव ने किया।