परिषदीय विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों की ब्लाक क्रीड़ा प्रतियोगिता कम्पोजिट विद्यालय कोंछा में संपन्न हो गई। प्रतियोगिता की शुरुआत में विकास खण्ड बीकापुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया गया जिसके बाद हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति की गई।प्रतियोगिता में न्याय पंचायत न्यूनापूरब ने ओवरआल 132 अंक पाकर प्रथम तथा न्याय पंचायत बैंतीकला ने 97 अंक हासिल करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिता दौड़ 100 मी. बालक वर्ग में दीपक प्रा.वि. रसूलपुर बरौली ने प्रथम तथा प्रेम मिश्रा प्रा.वि. बैतीकला ने द्वितीय तथा पीयूष यादव पीएम वि.शेरपुर पारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मी. बालिका वर्ग की दौड़ में कोमल प्रा.वि. रसूलपुर बरौली ने प्रथम कामिनी प्रा.वि. दयाल जोत ने द्वितीय तथा अनामिका यादव प्रा.वि. मोहम्मद पुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मी. बालक वर्ग के दौड़ में दीपक न्याय पंचायत न्यूनापूरब को प्रथम शुभान न्याय पंचायत बैतीकला को द्वितीय तथा राज प्रा.वि. बल्लीपुर को तृतीय स्थान मिला। 200 मी. बालिका वर्ग की दौड़ में कोमल प्रा.वि. रसूलपुर बरौली ने प्रथम कामिनी प्रा.वि. दयालजोत ने द्वितीय तथा पलक कम्पोजिट विद्यालय असरेवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।बालक वर्ग की कबड्डी में न्याय पंचायत न्यूनापूरब के छात्र विजेता तथा न्यायपंचायत बैंतीकला के छात्र उपविजेता रहे।कबड्डी बालिका वर्ग में न्याय पंचायत न्यूनापूरब के छात्र विजेता तथा न्यायपंचायत कोंछा के छात्र उपविजेता रहे। लंबी कूद बालक वर्ग में दीपक न्यायपंचात न्यूनापूरब प्रथम,बृजेंद्र न्याय पंचायत पुहंपी द्वितीय तथा सोमराज,न्याय पंचायत बैंतीकला तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद बालिका वर्ग में आकांक्षा प्रा.वि. रसूलपुर बरौली प्रथम,कामिनी प्रा वि दयालजोत द्वितीय तथा
सुप्रिया प्रा.वि. बल्लीपुर को तृतीय स्थान मिला।खो खो बालक वर्ग में न्यायपंचायत न्यूनापूरब के छात्र विजेता तथा न्याय पंचायत महांवा के छात्र उपविजेता रहे।खो-खो बालिका वर्ग में न्याय पंचायत गुंधौर की छात्राएं विजेता तथा न्याय पंचायत न्यूनापूरब की छात्राएं उपविजेता रहीं।जूनियर स्तर की प्रतियोगिता में 100 मी. बालक वर्ग की दौड़ में अरूण कंपो. सराय भनौली ने प्रथम,हर्षित पू.मा.वि. चौरे बाजार ने द्वितीय तथा राज यादव पू.मा.वि.चौरे बाजार तृतीय स्थान प्राप्त किया ! दौड़ 100 मी. बालिका वर्ग में शिल्पा कम्पोजिट विद्यालय असरेवा प्रथम,श्रेया पू.मा.वि. चौरे बाजार द्वितीय तथा रूबी पू.मा.वि.रसूलपुर अम्मो तृतीय स्थान प्राप्त किया।बालक वर्ग की कबड्डी में न्यायपंचायत न्यूनापूरब के छात्र विजेता तथा न्यायपंचायत पुहुंपी के छात्र उपविजेता रहे।बालिका वर्ग की कबड्डी में न्यायपंचायत बैंतीकला की छात्राएं प्रथम तथा न्याय पंचायत न्यूनापूरब की छात्राएं उपविजेता रहीं।खो-खो बालक वर्ग की प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक बैंतीकला प्रथम तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय न्यूनापूरब ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।खो-खो बालिका वर्ग में पू.मा.वि. चौरे बाजार विजेता तथा पू.मा.वि. रसूलपुर अम्मो उपविजेता रहे। लंबी कूद बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौरे बाजार के छात्र इरफान ने प्रथम पूर्व माध्यमिक विद्यालय मरुईसहाय सिंह के छात्र भीम ने द्वितीय तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर भगन के छात्र राहुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।लंबी कूद बालिका वर्ग में श्रेया पूर्व माध्यमिक चौरे बाजार ने प्रथम,रूबी पू.मा.वि. रसूलपुर अम्मो ने द्वितीय तथा प्रिंसी कंपोजिट विद्यालय कोंछा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।दौड़ 200 मी. बालक वर्ग में हर्षित पूर्व माध्यमिक चौरे बाजार ने प्रथम,अरुण पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय भनौली ने द्वितीय तथा अंश पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय भनौली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।दौड़ 200 मी. बालिका वर्ग में श्रेया बैंतीकला पूर्व माध्यमिक चौरे बाजार ने प्रथम,अंशिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय भनौली ने द्वितीय तथा अंतिमा पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर भगन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सुलेख प्रतियोगिता बालिका वर्ग में रिया साहू पीएम श्री वि. शेरपुर पारा ने प्रथम, अनामिका कसौंधन पू.मा.वि. रामपुर भगन ने द्वितीय तथा अर्पणा कसौंधन पू.मा.वि. रामपुर भगन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।जूनियर बालिका वर्ग अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता में विजेता कोंछा तथा उपविजेता न्यूनापूरब रहे।कार्यक्रम का संचालन हरि ओम सिंह ने किया। खेल को सुचारू रूप से संपादित करने हेतु निर्मित समितियों में छोटेलाल गुप्ता,विनोद श्रीवास्तव,रामेश्वर पांडेय, अमरजीत वर्मा,हरि शरण सिंह, दंगल सिंह,डी.डी उपाध्याय, हरिकिशन निषाद,जगदीश प्रसाद वर्मा खेल मीडिया प्रभारी, सेवानिवृत अध्यापक मायाराम वर्मा,रणजीत वर्मा,वीरेंद्र कुमार भारती,संजय उपाध्याय, बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सिंह,मंत्री रविन्द्र प्रताप गौतम, प्रिया कांत पांडेय,आदर्श तिवारी, विनोद कुमार वर्मा,कमलेश गुप्ता,प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, मनिंदर सिंह सोढ़ी,दीपिका सिंह आराधना रंजन,अर्चना गोस्वामी, रामनारायन वर्मा,शीला यादव, विजय लक्ष्मी सिंह,पुनीत सिंह, सुजीत सिंह,विजय यादव,रमेश चंद्र यादव,धर्मपाल,अनिल त्रिपाठी,अर्जुन भारती,किरन श्रीवास्तव,नरेन्द्र बहादुर सिंह,
राम सिंह,अशोक सोनी,देवेंद्र वर्मा,देवी प्रसाद यादव,सुधीर श्रीवास्तव,मोहम्मद आरिफ, इकबाल हैदर,फिरदौस आलम, राधेश्याम अंबेश,आदि मौजूद रहे।