दर्शकों की भारी भीड़ पहलवानों के दांव पेंच को करती रही उत्साह वर्धन
समधन, समृद्धि न्यूज़ नगर में चल सात दिवसीय दंगल के चौथे दिन पहली कुस्ती सुल्तान पहलवान व कातिल पहलवान के बीच कराई गई जिसमे दोनों पहलवानों के दांव पेंच के खेल वाद आखिर सुल्तान पहलवान ने कातिल पहलवान को पटकनी लगाकर जीत दर्ज कर ली
समधन नगर पूर्वी स्वागत द्वार के नजदीक चल रहे सात दिवसीय गौरी दंगल में मंगलवार शाम करीब पांच बजे चौथे दिन दंगल में कमेटी की ओर से पहली कुस्ती देवा शरीफ से आये सुल्तान पहलवान व कानपुर से आयें कातिल पहलवान के बीच कराई गई जिसमें करीब 20 मिनट दोनों पहलवानों के दांव पेंच खेल चला इसके वाद सुल्तान पहलवान ने कातिल पहलवान को कड़ी शिकस्त देकर जीत अपने नाम दर्ज कर ली
दूसरी कुस्ती पंजाब से मौसम अली व उत्तराखण्ड से धामका पहलवान के बीच कुस्ती कराई गई जिसमें दोनों पहलवानों के बीच भारी उठापटक व दांव पेंच चलने के वाद करीब आधा घन्टा मशक्कत के वाद मौसम अली ने जीत हासिल की गई तीसरी कुस्ती रुड़की से आये सलमान पहलवान व समधन के रुखशाद खां पहलवान के बीच कराई गई जिसमें जीत हार का फैसला नहीं हो सका दोनों पहलवानों की बराबर की कुस्ती छुड़ाई गई। दंगल देखने वाले दर्शक पहलवानों का हौसला बराबर अफजाई करते रहे, वाद मे कमेटी के सदस्यों ने सभी विजेता व उपविजेता पहलवानों को सम्मानित किया गया