फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में माध्यमिक विद्यालयी जनपद स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत व जिला क्रीड़ा प्रभारी अतुल दास ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19वर्गो में महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़, एमआईसी फतेहगढ़, महावीर इंटर कालेज खैरबंद नगला, बाबा मथुरागिरी इंटर कालेज, कृष्ण बालिका इंटर कालेज, पंडित दीन दयाल मॉडल स्कूल कनकापुर, राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अंडर-14 बालक वर्ग 29 से 32 किलो भार वर्ग में आदित्य बाथम, अंडर-17 बालक वर्ग 35 से 38 किलो भार वर्ग में सूरज कुमार एमआईसी फतेहगढ़, 48 से 51 किलो भार वर्ग में जीआईसी फतेहगढ़, 45 से 48 किलो भार वर्ग में हर्ष पंडित दीन दयाल उपाध्याय कनकापुर, अंडर-14 बालिका वर्ग 26 से 29 किलो भार वर्ग में कंचन उच्च प्राथमिक विद्यालय चाचूपुर, आदिति त्रिवेदी जीआईसी फतेहगढ़, सिद्धि कुशवाहा, आकांक्षा जीआईसी फतेहगढ़, रोहिणी कुमारी, 49 से 52 किलो भार वर्ग में कृष्णा बालिका इंटर कालेज के खिलाडिय़ों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चयनित खिलाड़ी 14 सितम्बर को कानपुर में होने वाली मण्डलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता का संचालन आरती यादव ने किया। रेफरी की भूमिका कोच अजय प्रताप सिंह व मुस्कान राजपूत, रुबी, निकिता दुबे, सनी, अर्जुन सिंह ने निभाई। निर्णायक मण्डल में केशव कुमार गंगवार, देवेन्द्र सिंह चौहान, अर्जुन प्रताप सिंह, अभिषेक अवस्थी ने निभाई।