विजेता व उपविजेताओं को दिये गये मेडल व प्रमाण पत्र
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल की विभाग के तत्वाधान में खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल लीग का आयोजन एस.एन.एम. इंटर कालेज कायमगंज में किया गया। जिसका शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख अनुराधा दुबे एवं अरुण दुबे द्वारा 100 मीटर सब जूनियर वर्ग दौड़ को झण्डी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेश शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी पुष्पेन्द्र यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कायमगंज एवं जीतू राजेपुर, सौरव शर्मा, ब्लाक पीटीई, खेल अनुदेशक शरद यादव, सत्यवीर, रुप सिंह, सुशील चन्द्रा, देवरिशी, मदुनंदन, गिरीश चन्द्र, पल्लवी आदि मौजूद रहे। विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार व प्रमाण पत्र ब्लाक प्रमुख द्वारा वितरित किये गये। बालक बॉलीवॉल सीनियर वर्ग में विजेता मऊरशीदाबाद टीम रही। उप विजेता एपी पब्लिक स्कूल रहा। वहीं बालक बॉलीवाल जूनियर में विजेता मऊरशीदाबाद रहा। उप विजेता एपी पब्लिक स्कूल रहा। कबड्डी बालिका जूनियर वर्ग में विजेता मां राजवती इंटर कालेज कम्पिल, उपविजेता कायमगंज रहा सहित आदि प्रतियोगिताओं में विजेता व उपविजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।