फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन फतेहगढ़ स्थित स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह ने टॉस कराकर किया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मोहम्मदाबाद टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर निर्धारित आठ ओवरों में 39 रन बनाये। इसके जबाव में राजेपुर टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 5वें ओवर में 39 रनों का लक्ष्य हासिल कर जीत हासिल की। राजेपुर टीम की तरफ से खेलते हुए महावीर ने सर्वाधिक 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार प्राप्त किया। खिलाडिय़ों को जिला व्यायाम शिक्षिका दुर्गा वर्मा ने मैडल पहनाकर पुरुस्कृत किया। इस अवसर पर जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार, अरुण यादव, कुलदीप यादव, शिवम, राहुल चौहान, कुमार गौरव, अभिषेक पाल, पुष्कर मिश्रा, शैलेन्द्र कनौजिया, जितेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।