देशभर के 23 राज्यों से पहुंचे थे वैज्ञानिक,विश्वविद्यालय के साथ प्रदेश का बढ़ाया मान
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के शोध छात्र लवकुश मौर्य ने पोस्टर प्रस्तुतीकरण में पहला स्थान हासिल किया है।यह उपलब्धि हासिल कर लवकुश ने विश्वविद्यालय के साथ साथ पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने छात्र लवकुश को ढेर सारी बधाई एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।
आईसीएआर राष्ट्रीय मात्स्यिकी अनुवांशिकी संसाधन लखनऊ द्वारा मात्स्यिकी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं मत्स्य संसाधन संरक्षण विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी लखनऊ में आयोजित की गई थी।इस संगोष्ठी में देशभर के 23 राज्यों से वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया था। मात्स्यिकी महाविद्यालय के शोध छात्र ने अपने परिश्रम और बुद्धिमता का परिचय देते हुए पोस्टर प्रस्तुतीकरण में प्रथम स्थान हासिल किया।राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में छात्र के साथ महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. सी.पी.सिंह,डा.दिनेश सिंह,डा. राधाकृष्णन लखनऊ गए थे। पोस्टर प्रस्तुतीकरण में प्रथम स्थान मिलने पर शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने खुशी व्यक्त की है।