सीपीआई फ्यूचर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल इंटर स्कूल चैंपियनशिप में बना उपविजेता

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सीपी इंटरनेशनल स्कूल ने फ्यूचर यूनिवर्सिटी बरेली में आयोजित वॉलीबॉल इंटर स्कूल चैंपियनशिप में 26 स्कूलों की भिड़ंत में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीके्रटहर्ट स्कूल के साथ फाइनल मैच खेलते हुए उपविजेता बना। प्रतियोगिता 29 नवंबर से 1 दिसम्बर तक चली।
प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया। जिनके बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। सीपी इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने अपने खेल कौशल और टीमवर्क से सभी को प्रभावित किया। फाइनल तक के सफर में उन्होंने अपने खेल के स्तर और समर्पण का परिचय देते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। आयुष प्रताप, देवांश वर्मा, अपूर्व, अनुराग, अथर्व, अब्दुल्ला, अनमोल, कुशल, उपेंद्र, शहजाद अहमद, अंकुर, अभिनव सहित पूरी टीम प्रसन्न और उत्साहित थी। फाइनल मैच के उपरांत सीपी इंटरनेशनल स्कूल की वॉलीबॉल टीम और उनके प्रशिक्षक अंजनी कुमार को फ्यूचर यूनिवर्सिटी की ओर से ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और 11 हजार रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। सीपी विद्यालय समूह की निर्देशिका डॉ0 मिथिलेश अग्रवाल ने खिलाडिय़ों की सराहना की। उपनिदेशिका अंजू राजे ने कहा कि छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है। प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यालय के लिए गर्व की बात है। सीपी इंटरनेशनल स्कूल की इस उपलब्धि ने सभी छात्रों और अभिभावकों के लिए गर्व का माहौल बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *