फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मोहन लाल शुक्ला आदर्श विद्यालय इंटर कालेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं ने दमखम दिखाया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में पहुंचे भारतीय महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर कूटा जिलाध्यक्ष आलोक बिहारी लाल शुक्ला ने कहा कि खेल व्यक्ति के जीवन का अभिन्न अंग है। खेल को पेशेवर के रुप में भी अपनाकर अपना नाम एवं दाम दोनों कमाया जा सकता है। ११वें खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रधानाचार्य डा0 संदीप चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि आलोक लाल बिहारी शुक्ल का माल्यार्पण कर व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में पहुंचे राजेश निराला का भी स्वागत किया गया। डा0 संदीप चतुर्वेदी ने कहा कि छात्र पढ़ाई के साथ खेल भी खेले जो अत्यंत आवश्यक है। खेल शरीर को स्वस्थ रखने में महती भूमिका अदा करता है। सहायक अध्यापक कृष्ण मोहन के निर्देशन एवं संतोष कुमार सरोज, दिनेश चन्द्र, संदीप कुमार के परिश्रम से क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। खेला विभाग का निर्वाहन विवेक मिश्रा ने किया। विद्यालय की छात्रा सानिया चैम्पियन रही। लम्बी कूद सीनियर वर्ग बालक में सनी दिवाकर प्रथम, आनंद शाक्य द्वितीय, अंकित कश्यप तृतीय रहे। कुर्सी दौड़ जूनियर वर्ग बालक में बादल प्रथम, संजीव द्वितीय, विकास तृतीय रहे। लम्बी कूद सीनियर बालक में जितेन्द्र प्रथम, श्रीकांत शर्मा द्वितीय, शिवम तृतीय रहे। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में सानिया प्रथम, रिया द्वितीय, रेशमा तृतीय रही। ऊंची कूद सीनियर बालक वर्ग में सनी दिवाकर प्रथम, आनंद शाक्य द्वितीय, निखिल गुप्ता तृतीय रहे। सभी विजेता खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डा0 संदीप चतुर्वेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।