फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला स्तरीय एथलेटिक्स अंडर-14 से 16 आयु वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में 23 व 24 दिसम्बर को होना है। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार को प्रतियोगिता का प्रभारी नामित किया गया है। समस्त प्रतियोगिता प्रभारी संजीव कटियार के निर्देशन में सम्पन्न होगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी फरवरी माह में गुजरात में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें। साथ ही अवगत कराया गया है कि अंडर-१४ बालक एवं बालिका वर्ग, अंडर १६ बालक एवं बालिका वर्ग की प्रतियोगितायें होगीं। जिसके लिए खिलाड़ी अपने प्रपत्रों के साथ रजिस्टे्रशन कराये। यह जानकारी एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव योगेश शुक्ला ने दी है।