फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पॉलीटेक्निक फतेहगढ़ के खेल मैदान पर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल लीग विकास खण्ड बढ़पुर की खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह ने 100 मीटर दौड़ के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में विकास खण्ड बढ़पुर के 300 प्रतिभागियों ने सब जूनियर/जूनियर/सीनियर आयु वर्ग में (महिला/पुरुष) ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में आज सम्पन्न कराये गये खेल एथलेटिक्स, कबड्डी, बॉलीवाल फाइनल तक पूर्ण करायी गयी। शेष प्रतियोगितायें कल सम्पन्न करायी जायेंगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बढ़पुर पुष्पेंद्र यादव एवं राजेपुर से जीतू, नवाबगंज से शुभम सिंह एवं मोहम्मदाबाद से क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनुराग रहे। निर्णायक की भूमिका में संजीव कटियार, कुलदीप यादव, शैलेंद्र कनौजिया, अभिषेक शाक्य, सपना यादव, अभिषेक पाल, सुरजीत वर्मा, देवेश कुमार, विनोद कुमार, बृजेन्द्र सिंह, यदुनाथ सिंह, ज्योति कठेरिया एवं योगेश शुक्ला सचिव एथलेटिक्स संघ मौजूद रहे। प्रतियोगिताओं के क्रम में (अंडर 16 आयु वर्ग में) 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में निक्की, अनुराधा, अंशी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं। 100 मीटर दौड़ बालक में वर्धान दीक्षित, दीपक, सौरभ क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। कबड्डा बालिका बुढऩामऊ प्रथम, वनखडिय़ा द्वितीय रहा। बालक कबड्डी में एस0पी0 स्पोर्ट प्रथम, वनखडिय़ा द्वितीय, 800 मीटर दौड़ बालक में शान्तनु, सलमान, अंकित क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। अंडर 20 आयु वर्ग में, 100 मीटर दौड़ बालक में सौरभ, सचिन, रिषभ क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 200 मीटर दौड़ बालका में दीपक, अतुल, रिषभ क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 100 मीटर महिला में प्रकृति वर्मा प्रथम, रमा देवी द्वितीय रहीं। 200 मीटर महिला में रमा, प्रकृति, चाहत क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 1500 मीटर दौड़ बालक में अभय राजपूत, विजय, राजन क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। सीनियर वर्ग (20 आयु वर्ग) 100 मीटर में अमित राजपूत, राहुल पाल, विजय सिंह क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 200 मीटर दौड़ में अमित राजपूत, राहुल पाल, रुचित यादव क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ बालक में अजय कुमार, प्रशांत पाल, अभय राजपूत क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 100 मीटर दौड़ बालिका में प्रकृति वर्मा प्रथम, रमा देवी द्वितीय रहीं। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में माण्डवी, हेमा पाण्डेय क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय रहीं। 1500 मीटर दौड़ बालक में करन कुमार, श्याम राजपूत, अमित क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।