सेंट पॉल्स ब्राइटन एकेडमी की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई धूमधाम से सम्पन्न

बच्चों ने प्रतियोगिता में पसीना बहाकर जीते मैडल
डायरेक्टर रोजीशन विश्वासी ने छात्र-छात्राओं का किया उत्सावर्धन


फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सेण्ट पॉल्स ब्राइटन एकेडमी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल बंधौआ फतेहगढ़ में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ पादरी जयपाल मैसी व पादरी स्टीफन ने प्रार्थना कर किया। मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह ने दीप प्रज्वलन कर गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। एएसपी संजय सिंह ने बच्चों की प्रशंसा की एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए उपने अनुभव को साझा किया। कक्षा 7 एवं कक्षा 8 की छात्राओं द्वारा प्रभु वंदना नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा 10 कक्षा 11 कक्षा 12 की छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिओं का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने स्कूल ध्वज का आरोहण कर कार्यक्रम का विधिवत् आरम्भ किया गया। मशाल प्रज्जवलन कर स्कूल हैड व्बॉय मास्टर प्रान्शु ने सेण्ट लूक, सेण्ट मैथ्यू, सेण्ट जॉन और सेण्ट पीटर हाउस के सभी कैप्टन द्वारा मशाल दौड़ को पूरा कर अन्त में मशाल पी0टी0आई0 संजीव कुमार सिंह को सुपुर्द की गई एवं प्रतीकात्मक रूप से खेलकूद का शुभारम्भ किया गया। खेलकूद एवं रंगारंग कार्यक्रम का मिला जुला रूप देखने को मिला। खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस (बालक) जूनियर में प्रथम स्थान पर ग्रीन हाउस के छात्र आयुष पाल कक्षा ४, द्वितीय स्थान पर ग्रीन हाउस के छात्र रौनक कुशवाह कक्षा 6 तथा तृतीय स्थान पर येलो हाउस के छात्र नवीन यादव कक्षा 4 रहे। 100 मीटर रेस (बालक) सीनियर में प्रथम स्थान पर येलो हाउस के छात्र यश प्रताप कक्षा 9, द्वितीय स्थान पर रेड हाउस के छात्र सनी शर्मा कक्षा 12 तथा तृतीय स्थान पर येलो हाउस के छात्र कार्तिके सिंह कक्षा 12 रहे। 400 मीटर (बालक) रिले रेस में प्रथम स्थान पर ग्रीन हाउस, द्वितीय स्थान पर ब्लू हाउस तथा तृतीय स्थान पर रेड हाउस रहा। 400 मीटर (बालिका) रिले रेस में प्रथम स्थान पर रेड हाउस द्वितीय स्थान पर येलो हाउस तथा तृतीय स्थान पर ग्रीन हाउस रहा। कल्चरल प्रोग्राम में यैलो हाउस, मार्च पास्ट में ग्रीन हाउस और ड्रिल में कक्षा 4 और कक्षा 5 के छात्र-छात्राएं प्रथम रहे। सभी खेल प्रतियोगितओं में रेड हाउस प्रथम रहा। द्वितीय स्थान पर ब्लू हाउस तथा तृतीय स्थान पर ग्रीन हाउस रहा। सभी प्रतियोगिताओं में अपना दबदबा बनाते हुए सर्वाधिक पदक जीतकर सनी शर्मा ने स्र्पाेटस व्वॅाय की ट्राफी अपने नाम की एवं सर्वाधिक पदक जीत कर गर्ल में अंशिका ने स्र्पोटस गर्ल की ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। विद्यालय के डायरेक्टर रोजीशन विश्वासी ने बच्चों को स्र्पाेटस में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया एवं खेलो इण्डिया के जिक्र करते हुए उससे प्ररित होकर खेल में करियर बनाने की सलाह दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य नानक दास मैसी ने वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत कर अभिभावको को विद्यालय की उत्कृष्ट उपलब्धियों एवं ंकार्यों के विषय में पूर्ण जानकारी दी। विद्यालय की प्रबन्धिका रोहतानी विश्वासी ने सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर रेव्ह जयपाल मैसी, रेव्ह स्टीफन मसीह, प्रधानाचार्य ऐस्तर रोज दयाल आदि लोगों को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ। विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *