मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है

बचपन में सिर से उठा मां बाप का साया
मेहनत मजदूरी कर दो भाइयों जीते गोल्ड व सिल्वर मेडल
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज।
दो बच्चों के सिर से बचपन में ही मां-बाप का साया उठ जाने के बाद भी दोनों ने हिम्मत नहीं हारी और लगन व मेहनत के चलते गोल्ड मेडल व सिल्वर जीतकर जनपद व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव कलौली महबुल्लापुर निवासी अजय कुमार पुत्र अरुण सिंह भदोरिया उम्र 19 वर्ष तथा विजय कुमार उम्र 17 वर्ष के सर से माता पिता का साया बचपन से उठ गया था। इसके बावजूद दोनों पुत्रों ने हिम्मत नहीं हारी और गरीबी का दंश झेलते हुए दोनों युवकों ने अपनी लगन व मेहनत से 21 दिसंबर को ब्लॉक स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं 27 दिसंबर को जिला स्तर पर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं 14 जनवरी को झांसी में रेसर प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। दोनों भाइयों की लगन व मेहनत की जानकारी जब थानाध्यक्ष जेपी शर्मा को रवि चौधरी हेड कांस्टेबिल तथा थाने के दीवान वीरेंद्र सिंह ने दी, तो थानाध्यक्ष दोनों बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए उनके घर गए और उनसे जानकारी प्राप्त की, तो उन्हें पता चला कि दोनों बच्चों के सिर से उनके माता-पिता का साया बचपन से ही उठ गया था। दोनों ने थानाध्यक्ष को बताया कि उनके पास इतने भी पैसे नहीं है कि वह जूते पहनकर रेसर का कार्य कर सके। नंगे पैर रेस लगाने वाले अजय कुमार ने पैरों में पड़े छाले भी दिखाये और पुलिस को बताया कि वह झांसी भी गए थे, तो तीन दिन मजदूरी करके गए थे। उनके पास खाने पीने की भी कोई व्यवस्था नहीं है। जिस पर थाना अध्यक्ष जेपी शर्मा, थाने के मुंशी रवि चौधरी और वीरेंद्र सिंह ने उनका हौसलाआफजाई की तथा हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि उनके बारे में उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराएंगे। जिससे कि होनहार बच्चों को किसी मामले में रुकावट न आये और वह ऊंचे स्तर पर जाकर जिले का तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *