टेबल टेनिस टूर्नामेंट क्लस्टर-4 के तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गुरुकुल वल्र्ड स्कूल के प्रांगण में सी0बी0एस0ई द्वारा टेबल टेनिस टूर्नामेंट क्लस्टर-4 के तीन दिवसीय कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। जिसके अंतर्गत प्रयागराज मंडल के 22 विद्यालयों के बालक एवं बालिकाओं ने भाग लेने हेतु नामांकन दर्ज कराया। जिसमें सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल बहराइच, एलेन हाउस पब्लिक स्कूल कानपुर, एस0एस0डी एजुकेशन सेंटर कानपुर, जी0डी0 गोनाइका पब्लिक स्कूल लखनऊ, डी0पी0एस बर्रा कानपुर, डी0पी0एस कल्याणपुर कानपुर, डी0पी0एस शहीदपथ लखनऊ, लखनऊ पब्लिक स्कूल उन्नाव, लखनऊ पब्लिक स्कूल लखनऊ, नवयुग रेडियंस स्कूल लखनऊ, एस0डी0पी0एस0 इंटरनेशनल ललितपुर, पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर कानपुर, डी0पी0एस जानकीपुरम लखनऊ, दी चिंतेल स्कूल कानपुर, आर्मी पब्लिक स्कूल नाथूसिंह कानपुर, डी0पी0एस आजादनगर कानपुर, रोजी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़, एरिस्टोटल वल्र्ड स्कूल जसवंत नगर इटावा, डी0पी0एस0 इटावा, एस0जे0ए0 लखनऊ, डी0पी0एस लखनऊ, रसपिल अकादमी लखनऊ के नाम शामिल है। प्रतियोगिता को संपन्न कराने हेतु सी0बी0एस0ई से प्रसून त्रिपाठी एवं उत्तर प्रदेश के टेबल टेनिस संघ के सचिव संजय टंडन अपनी रेफरी टीम के साथ शामिल हुए। १४ सितम्बर को खेल आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *