कई प्रतियोगिताओं में छात्रा माण्डवी सोमवंशी रही अब्बल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बद्री विशाल महाविद्यालय में 60वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व उप प्राचार्या डा0 माधुरी दुबे का बैच व कैप लगाकर बुके देकर स्वागत किया गया। प्राचार्या डा0 रश्मि प्रियदर्शनी द्वारा महाविद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि का शाल ओड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर गुब्बारे उड़ाकर शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया गया। पूर्व चैम्पियन मनीष एवं मांडवी द्वारा मशाल जलाकर क्रीड़ा प्रांगण का चक्कर लगाया गया। कार्यक्रम संयोजक डा0 सुरेन्द्र सिंह ने प्रतिभागियों को कार्यक्रम में सहभागिता की शपथ दिलायी। मुख्य अतिथि डा0 माधुरी दुबे ने कहा कि छात्रों को जिज्ञासा एवं धैर्य एवं एकाग्र को सफलता के सूत्र के रुप में अपनाने को कहा। तीन दिवसीय कार्यक्रम का आरम्भ आतिशबाजी के साथ हुआ। 100 मीटर छात्र वर्ग दौड़ में अमन यादव प्रथम, सत्यम पाण्डेय द्वितीय, श्रेयांश सिंह तृतीय रहे। 100 मीटर छात्रा वर्ग में मांडवी सोमवंशी प्रथम, स्वाती कठेरिया द्वितीय, चांदनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद प्रतियोगिता में देवेश तिवारी प्रथम, गोपाल द्वितीय, श्रेयांश सिंह तृतीय रहे। 1500 मीटर छात्र वर्ग दौड़ में सोमधीर प्रथम, अमन यादव द्वितीय, देवेश तिवारी तृतीय रहे। 1500 मीटर छात्रा वर्ग में मांडवी सोमवंशी प्रथम, मानसी द्वितीय, मनु वर्मा तृतीय रही। शॉटपुट छात्र वर्ग प्रतियोगिता में गोपाल प्रथम, सत्यम पाण्डेय द्वितीय, दीपांशू पाण्डेय तृतीय रहे। शॉटपुट छात्रा वर्ग में मानसी प्रथम, जूली द्वितीय, स्वेता यादव तृतीय रही। प्रथम दिवस पर 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अमन यादव प्रथम, अभिषेक यादव द्वितीय व अनुराग तृतीय रहे। छात्रा वर्ग में मांडवी सोमवंशी प्रथम, स्वाती कठेरिया द्वितीय, शिवानी तिवारी तृतीय रही। इस अवसर पर प्रो0 डा0 जयश्री मिश्रा, डा0 रंजना सिंह, डा0 प्रभात सिंह, असिस्टेंट प्रो0 अभिषेक शुक्ला, राहुल, डा0 शशिकांत त्रिपाठी, डा0 सुरेन्द्र सिंह, डा0 रजनी रानी, डा0 अर्चना पाण्डेय, अवधेश सिंह, डा0 प्राची, मनीष, डा0 जकील अहमद, डा0 राजू सिंह, सुरेन्द्र कुमार, डा0 संतोष कुमार द्विवेदी आदि अध्यापक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।