अमिताभ श्रीवास्तव
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। जिले में आयोजित दो दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता में अन्य जनपद से आए खिलाड़ियों का शनिवार को भव्य स्वागत किया गया।इस प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय शूटिंग टीम के कोच दीपक कुमार दुबे तथा पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश तिवारी द्वारा किया गया।इस दो दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता में अयोध्या जिले के बाहर के जिलों से आए खिलाड़ियों को प्रतिभाग करने का मौका मिल रहा है।इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में शनिवार को प्रतिभागियों ने अपना मैच शुरू किया।इस दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सुश्री ॠतु सिंह भी मैच में शामिल हुई और अच्छा प्रदर्शन किया।इस प्रतियोगिता का समापन सात जनवरी यानी रविवार को किया जाएगा।प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सात जनवरी की शाम पांच बजे उच्चाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।इस दौरान मुख्य रूप से डॉ डी.आर भुवन व डॉ एस.विष्णु ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।यह दो दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता भवदीय पब्लिक स्कूल में भवदीय शूटिंग रेंज में आयोजित की जा रही है।प्रतियोगिता के आयोजक सनी कुमार वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग एक हजार खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं जिसका समापन सात जनवरी यानी रविवार को किया जाएगा।