राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए विजेता खिलाडिय़ों का हुआ चयन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ब्रह्मदत्त स्टेडियम फतेहगढ़ में सोमवार को बालक-बालिका मण्डलीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ने रिंग में खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, फर्रुखाबाद के खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विजय यादव, संजीव कटियार, कुलदीप यादव, अरुण कुमार, अथक पटेल, अतुल दास ने निभाई। प्रतियोगिता के संयोजक क्रिश्चियन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अमित कुमार सिंह रहे। इस दौरान अविनाश विजय डेविड, डा0 अजीत सिंह, राहुल मसीह, शैलेन्द्र दास, देवेन्द्र सिंह, धनंजय सिंह, अभिषेक अवस्थी, राहुल यादव, अनुज वर्मा आदि लोग मौजूद रहे। प्रतियोगी विजेता 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक वाराणसी में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगें। मण्डलीय प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाडिय़ों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। जिसमें 46 किलो भार वर्ग में मयंक राम जानकी इंटर कालेज कानपुर, 48 से 50 किलो भार वर्ग में कार्तिक कनौजिया कानपुर नगर, 52 से 54 किलो भार वर्ग में अनमोल सरस्वती विद्या मंदिर, 54 से 57 किलो भार वर्ग में जनता राष्ट्रीय इंटर कालेज फतेहगढ़ के पारस, 57 से 60 किलो भार वर्ग में मानस मिश्रा कानपुर, 60 से 63 किलो भार वर्ग में उमर शहजाद कानपुर, 63 से 66 किलो भार वर्ग में गौरीश गुप्ता कानपुर, 66 से 70 किलो भार वर्ग में असमीत सागर इटावा, 50 से 52 किलो भार वर्ग में आशीष गौतम कानपुर, 32 से 34 किलो भार वर्ग में दीपक फर्रुखाबाद, 34 से 36  किलो भार वर्ग में आरब कम्पोजिट विद्यालय फर्रुखाबाद, 36 से 38 किलो भार वर्ग में रजत फर्रुखाबाद, 38 से 40 किलो भार वर्ग में अजय फर्रुखाबाद, 42 से 44 किलो भार वर्ग में अंकित फतेहगढ़, 44 से 46 किलो भार वर्ग में सिकंदर फतेहगढ़, 46 से 48 किलो भार वर्ग में अंकुश कानपुर, 48 से 50 किलो भार वर्ग में सत्यम, अंडर-17 बालिका वर्ग में 42 किलो भार वर्ग में यशिका राज कानपुर, 42 से 44 किलो भार वर्ग में शिवानी कानपुर देहात, 44 से 46 किलो भार वर्ग में अन्नू फर्रुखाबाद, 46 से 48 किलो भार वर्ग में अपूर्वा अग्रवाल फर्रुखाबाद, 48 से 50 किलो भार वर्ग में जान्हवी कानपुर, 50 से 53 किलो भार वर्ग में पलक शुक्ला कानपुर, 53 से 56 किलो भार वर्ग में अनन्या फर्रुखाबाद, 56 से 59 किलो भार वर्ग में अमूल्या कानपुर, 48 से 50 किलो भार वर्ग में अनुष्का राजपूत इटावा, 46 किलो भार वर्ग में कमल कानपुर, 46 से 49 किलो भार वर्ग में आदित्य कानपुर, 52 से 56 किलो भार वर्ग में कपिल कुमार कानपुर, 56 से 60 किलो भार वर्ग में धु्रव कानपुर, 60 से 64 किलो भार वर्ग में प्रज्वल कानपुर रहे। सभी राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *