क़मालगंज समृद्धि न्यूज। फतेहपुर राव साहब ग्राउंड पर चल रहे चंद्रशेखर आजाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को फतेहगढ़ व जरारी की टीम के बीच पहला क्वार्टर मुकाबला खेला गया। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए संजय कमल ने टॉस करवाया।टॉस जीतकर जरारी के कप्तान आलम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमे उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवा दे रहे, रजत ने 25 गेंदों पर ताबड़तोड़ 47 रन बनाए जिसमे 4 चौके व तीन छक्के शामिल थे। जरारी ने निर्धारित 12 ओवर में कुल 161 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी निशांत शर्मा की कप्तानी वाली फतेहगढ़ की टीम महज 113 रनों पर ही आल आउट हो गई। उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान रजत ने बल्ले व गेंद दोनों से ही कमाल दिखाया जिसके चलते रजत को प्लयेर ऑफ द मैच चुना गया। रजत ने दो ओवर में 23 रन खर्च करके दो महत्वपूर्ण विकेट भी लिए।फतेहगढ़ की तरफ से वीर ने वीरता दिखाते हुए 41 रन तो बनाए परंतु अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नही हो सके। स्कोरिंग गौरव गुप्ता ,अम्पायरिंग शुभम दुबे व गोपाल ,कमेंट्री विकास शर्मा व प्रियांशु पाठक के द्वारा की गई।इस मौके पर शिवा, विकास, नासिर, सहित सेकड़ो दर्शक मौजूद रहे।