अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 90 मरीजों का परीक्षण करके उन्हे औषधियां वितरित की गई।
डॉ0 गौरव वर्मा ने कि बताया बदलते मौसम के अनुसार विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं। जिसमें सर्दी, टाइफाइड, बुखार, खुजली आदि जैसी बीमारियां अपना विकराल रूप धारण कर रही हैं। डॉक्टर ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 90 मरीजों ने पर्चा बनवाकर दवाइयां ली। जिसमें सर्वाधिक बच्चे बीमारी से ग्रसित हैं। हमारा प्रयास रहता है कि उन्हें सही समय पर उचित दवाई देकर उनको निरोगी किया जाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आगंतुक रामनरेश मिश्रा निवासी नगला हूषा अपनी पुत्री लक्ष्मी मिश्रा को डॉक्टर को दिखाया। जिससे उनकी बच्ची स्वस्थ हुई। उन्होंने बताया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अच्छी दवाइयां मिलती हैं। आम जनमानस को इसका लाभ लेना चाहिए। मौके पर ज्ञान पाल फार्मासिस्ट, पवन कुमार एलटी, अमित कुमार काउंसलर, आरती सीएचओ नगला हूषा, एनम पावनी यादव वाड बाय राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।