अमृतपुर, समृद्धि न्यूज।बीते दिनों राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात बीसीसीएम विजयपाल पर कुछ आशाओं द्वारा प्रति बाउचर अवैध वसूली का आरोप लगाया गया था। कुछ आशाओं का आरोप था की बीसीसीएम द्वारा पैसे लेकर वाउचर बनाए जाते हैं। आशा कीर्ति, कल्पना, हेमलता, शोभा शुक्ला,अंजू ,अनुराधा, सुनीता, ने बताया कि बीसीसीएम विजयपाल पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। बीसीसीएम द्वारा किसी भी आशा से किसी प्रकार की रिश्वत नहीं ली जाती है। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी डॉक्टर व कर्मियों को धरती का भगवान कहा जाता है ऐसे में जब रिश्वतखोरी से संबंधित शिकायतें चर्चा में आती है तो आम जनमानस सरकार पर प्रश्नचिन्ह खड़े करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता ऐसे में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इमानदारी से लोगों की सेवा करनी चाहिए कभी-कभी किसी अधिकारी या कर्मचारी पर लोग दबाव बनाने के चक्कर में फर्जी आरोप भी लगा देते हैं उन लोगों को ऐसे फर्जी आरोप लगाने से गुरेज करना चाहिए।
एक नंबर का रिसवत खोर है विजयपाल
यदि कोई साक्ष्य हो तो दो