*बैंक के बाहर तैना पुलिस कर्मियों को दी सख्त हिदायत
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय सिंह ने थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लंबित पड़ी विवेचनाओं के जल्द निस्तारण के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने कंप्यूटर रूम देखा तथा महिला हेल्प डेस्क, आगंतुक रजिस्टर, चार नंबर रजिस्टर, आठ नंबर रजिस्टर को देखा और सभी हल्का इंचार्ज से हिस्ट्रीशीटरों की जानकारी ली।
उन्होंने अपराधिक और हिस्ट्रीशीटरों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यालय रुम, कम्प्यूटर रुम, महिला हेल्प डेस्क आदि को देखा। उन्होंने थाने में साफ-सफाई के निर्देश दिये। थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल, एसआई उदयवीर, एसआई नरसिंह, एसआई कमलेश राजपूत, एसआई अखिलेश मौजूद रहे। अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह ने अमृतपुर बस अड्डे से गश्त किया। रास्ते में भारतीय स्टेट बैंक के सीसीटीवी कैमरे चेक किये और वहां तैनात पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिये कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को बैंक में बिना जांच पड़ताल के न घुसने दे। इसी बीच उन्होंने बैंक के बाहर कुछ लोगों की तलाशी भी ली।