राहत सामग्री वितरण को लेकर वर्तमान व पूर्व प्रधान में चल रहा मतभेद समाप्त

तहसीलदार व थानाध्यक्ष की मौजूदगी में हुआ वितरण
प्रधान शिवदत्त तिवारी व पूर्व प्रधान रामरहीश यादव को किया गया सम्मानित
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज।
तहसील क्षेत्र में बाढ़ की आपदा से जूझ रहे ग्रामीणों को अमृतपुर तहसील प्रशासन द्वारा पिछले काफी समय से राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा था। जिसमें ग्राम सभा फखरपुर के लेखपाल वरुण के द्वारा 400 राहत सामग्री पैकेट की डिमांड शासन को भेजी गई थी, जो कि संबंधित लेखपाल के द्वारा प्रधान शिवदत्त तिवारी की मौजूदगी में वितरित कराई गई, तभी पूर्व प्रधान रामरहीश यादव के द्वारा लेखपाल वरुण कुमार के ऊपर पक्षपात का आरोप लगाकर राशन वितरण की शिकायत तहसीलदार से की थी। तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने संबंधित लेखपाल वरुण कुमार को जो लोग राशन वितरण में छूट गए हैं, उनकी लिस्ट बनाकर तत्काल देने के लिए निर्देश दिए थे। लेखपाल द्वारा ९५ लोगों की लिस्ट बनाकर सौंपी। सभी को थाना अमृतपुर बुलाया गया। जिससे दो पक्षों में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न ना हो सके। तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने अपनी मौजूदगी में राजस्वम कर्मियों को लगाकर थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल के सहयोग से राहत सामग्री का वितरण कराया।
इसके उपरांत तहसीलदार ने वर्तमान प्रधान शिवदत्त तिवारी व पूर्व प्रधान राम रहीश यादव के आपसी मतभेद को समाप्त कराकर दोनों लोगों को माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा आप दोनों प्रधानों की सक्रियता की वजह से आज कोई भी पात्र व्यक्ति राशन लेने से वंचित नहीं रहा। थाना प्रभारी निरीक्षक संत प्रकाश पटेल ने लोगों से भेदभाव न करने की अपील की। उन्होंने कहा आप सभी लोग आपस में भाईचारा बनाकर रखें जिससे आपसी सौहार्द बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *