डीएम को पीएचसी के निरीक्षण में कई फार्मासिस्ट व एएनएम मिलीं अनुपस्थित, कार्यवाही के दिये निर्देश

अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमृतपुर, सबलपुर, पिथनापुर का निरीक्षण कर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पीएचसी पिथनापुर में सेलेन्द्र फार्मासिस्ट, पी0एच0सी0 सबलपुर में प्रभाकर फार्मासिस्ट, ए0एन0एम0 वेदवती, ए0एन0एम0 अंजली अनुपस्थित मिलीं।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने पाया कि 61 मरीजों को स्वास्थ्य चेकअप किया गया। प्रभारी चिकित्सक डॉ0 गौरव वर्मा ने जिलाधिकारी को बताया स्वास्थ्य केंद्र पर दवाइयों की कोई कमी नहीं है। प्रसव इकाई में रोज चार-पांच प्रसव होते हैं। महीने में लगभग 70-80 प्रसव कराए जाते हैं। जिलाधिकारी ने प्रसव केंद्र पर भीषण गर्मी से बचने के लिए गर्भवती महिलाओं के लिए कूलर लगवाने के निर्देश दिए। वहीं डीपीआरओ को साफ -सफाई कराने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर में बेहतर व्यवस्थाएं देख जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सक डॉ0 गौरव वर्मा की प्रशंसा की। उन्होंने व्यवस्था में और भी सुधार लाने के निर्देश दिए। उसके बाद जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिथनापुर में भी आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें 25 मरीजों का प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर सुधीर कुमार द्वारा स्वास्थ्य मेले में चेकअप किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिथनापुर में शैलेंद्र नाथ एलटी अनुपस्थित पाए गए। जिसमें जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सबलपुर स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। जहां पर फार्मासिस्ट प्रभाकर एएनएम वेदवती, एएनएम अंजलि अनुपस्थित मिलीं तथा उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बेहतर साफ.-सफाई के निर्देश दिए। जिला अधिकारी के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनींद्र कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *