पीडि़तों के बीच पहुंचे डा0 जितेन्द्र यादव ने घायलों का शुरु कराया बेहतर उपचार.

*सरकार से पीडि़त परिवारों को मुआवजा दिलाये जाने की मांग, दिया हर सम्भव मदद करने का भरोसा
*चिकित्सीय टीम के सम्पर्क में रहेगे पीडि़त

अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। विधानसभा अमृतपुर के ग्राम खुशहाली नगला में बीते दिनों टै्क्टर पलट जाने से हुई दो चचेरी बहनों की मौत और दो दर्जन से अधिक घायल हो जाने की घटना के बाद से पीडि़तों व पीडि़त परिवारियों को ढांढस बंधाने पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डा0 जितेन्द्र यादव ने मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल की चिकित्सीय टीम के जरिए घायलों का चेकअप कराया और सरकार से मांग की कि घटना में दिवंगत हुई बेटियों के परिवारों को एक-एक लाख रुपया व घायलों के परिवारियों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए, ताकि यह लोग अच्छा इलाज करा सकें।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डा0 जितेन्द्र यादव ने चिंता जतायी कि अधिकांश घायलों के आंख के आसपास चोंटे लगी है। जिससे संक्रमण फैलने का विशेष डर बना हुआ है। इसलिए उनका इलाज ठीक से होना चाहिए। उन्होंने एंबुलेंस के जरिए घायलों को मेडिकल कालेज भिजवाया। जहां उपचार के बाद पुन: उन्हें उनके गांव पहुंचा दिया गया। डा0 यादव ने घायलों की सभी सेवाओं को नि:शुल्क करने की घोषणा की और कहा कि हर दूसरे दिन मेडिकल कालेज की एंबुलेंस आयेगी और घायलों की मरहम पट्टी मेडिकल कालेज लेजाकर करायी जायेगी। उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि काफी दर्दनाक घटना है, मुआवजा दिया ही जाना चाहिए। वह मृतका सौम्या व सभ्या के परिवारीजनों से मिले और उनकों हर तरीके का सहयोग करने का वायदा किया। डा0 यादव अपने काफिले के साथ ग्राम कुम्हरौर के खुशहाली नगला पहुंचे तो ग्रामीणों ने एकत्र होकर अपना दर्द सुनाया। उन्होंने अपने निर्देशन में मरीजों का चेकअप कराया व हर तरीके के सहयोग का आश्वासन पीडि़त के परिवारों को दिया। अपने बीच हमदर्द जनप्रतिनिधि को पाकर पीडि़तों के आंसू छलक पड़े। डा0 यादव ने उन्हें ढांढस बंधाया और धैर्य रखने की बात कही। वह बोले कि जैसे ही उन्हें घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने वहां पर अपने प्रतिनिधि को भेजा था। जैसे ही जनपद आये वैसे ही पीडि़तों से मिलने आये है और हर तरीके का सहयोग व सहायता करने के लिए तत्पर है। डा0 यादव सभी घायलों के घर पर भी गये। उन्होंने कहा कि सरकार मुआवजा दे तो ठीक नहीं तो अपने संसाधनों से वे सभी का इलाज करायेंगे। वैसे नैतिकता के आधार पर पीडि़तों को मुआवजा मिलना ही चाहिए। इस अवसर पर पूर्व प्रधान कुम्हरौर सुरेन्द्र सिंह यादव, संतोष यादव, पूर्व प्रधान लीलापुर दिनेश सिंह, प्रधान अलीगढ़ मोहम्मद युसूफ पटेल, पंचम नगला के संदीप यादव, फकरपुर के शिवपाल यादव, उदय प्रताप उर्फ भोला यादव जिला पंचायत सदस्य पति, युवजन सभा जिलाध्यक्ष अनुराग, कमालुद्दीनपुर ग्राम प्रधान पति सुधांशु पाठक, अभय यादव, अंशुल यादव, सुशील कुमार, प्रमुख रुप से मौजूद रहे।
मालूम हो कि गांव से टै्रक्टर पर धनीराम के पुत्र के अन्नप्राशन के लिए रविवार को जगदीशानन्द आश्रम मोहकमपुर गये थे। वहां से लौटते वक्त अनियंत्रित होकर टै्रक्टर पलट गया। जिसमें सौम्या और सभ्या की मौत हो गई थी। 25 सवारियां घायल हो गई थी। जिनमें से चार को सैफई रेफर कर दिया व आठ को लोहिया अस्पताल के लिए भेज दिया गया था। बांकी का इलाज स्थानीय सीएचसी में करवाकर घर भेज दिया गया था।

घायलों व पीडि़त परिवार के बीच डा0 जितेन्द्र यादव

*मेडिकल कालेज चिकित्सकों की टीम ने किया घायलों का परीक्षण
फर्रुखाबाद।
मार्ग दुर्घटना के घायलों का परीक्षण करने के लिए मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल के डाक्टरों की टीम वरिष्ठ चिकित्सक डा0 अरुण कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में खुशहाली नगला पहुंची और दो दर्जन से अधिक घायल मरीजों का परीक्षण किया।
चिकित्सक दल के प्रभारी डा0 पाण्डेय ने बताया कि मेडिकल कालेज की टीम घायलों के बराबर सम्पर्क में रहेगी और हर दूसरे दिन मरहम पट्टी के लिए उन्हे एंबुलेंस से अस्पताल लाया जायेगा और इलाज के बाद उनके गांव भिजवाया जायेगा। कालेज के पीआरओ आशीष कुमार इसका जिम्मा संभालेंगे। उन्होंने बताया कि खुशहाली नगला गयी डाक्टरों की टीम में डा0 विकास बाबू, डा0 आनन्द बाजपेयी, डा0 अभिषेक शुक्ला, डा0 सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी, डा0 गौरव यादव, डा0 प्रियंका जायसवाल व डा0 शिवांगी गुप्ता व सहयोगी शामिल रहे।

चिकित्सीय टीम को निर्देश देते प्रभारी डा0 अरुण पाण्डेय


डा0 जितेन्द्र यादव ने कई जगह पहुंचकर बटाया दुख
फर्रुखाबाद।
मार्ग दुर्घटना में घायल हुए खुशहाली नगला के मरीजों के उपरान्त डा0 जितेन्द्र यादव ने क्षेत्र में भ्रमण करके लोगों के हालचाल लिये। जिनके यहां कोई शोक हो गया था। उनके घर जाकर परिवार को ढांढस बंधाया व मृतकों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। डा0 जितेन्द्र यादव ने कहा कि वे हर हाल में क्षेत्र की जनता के साथ है। उनके लिए समाज की सेवा प्रथम है और वे मानव मात्र की सेवा में लगे रहकर अपना चिकित्सीय कर्तव्य पूरा करते रहेंगे। वे ग्राम मंझा निवासी में रामराज के यहां गये और उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया। नगला रामप्रसाद में दरोगा शिशुपाल यादव के पिता के निधन व माखन नगला में पूर्व प्रधान पेशकार सिंह की माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने गये व परिवार को हर सम्भव सहयोग की बात कही।

खुशाली नगला में मौजूद सपा के वरिष्ठ नेता डॉ जितेंद्र यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *