धान को फायदा, काली हो गयी बीते दिन खंदी गयी मक्का
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। अमृतपुर तहसील के कई क्षेत्रों में सुबह हुयी मूसलाधार बारिश से कई किसानों के चेहरे खिले, तो कई किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई। मूसलाधार बारिश से लोगों को भीषण गर्मी की उमस से राहत मिली।
मानसून ने दस्तक दे दी है। जिससे कई किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें नजर आ रही हैं। अमृतपुर, बलीपट्टी रानीगांव, नगला हूशा, लीलापुर, परतापुर, राजपुर सहित कई क्षेत्रों में सुबह मूसलाधार बरसात हुई। जलभराव होने के कारण ग्रामीण पानी में घुसकर निकालने को मजबूर हो गए। अमृतपुर में नाला व तालाब सब एक हो गए। सूखे पौधों को संजीवनी मिली। जिन किसानों की धान की पौध तैयार है। उनके चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई दे रही थी और जिन किसानों ने कल अपनी मक्का थ्रेसर से खंदवाई थी उनकी मक्का सूख न पाने के कारण काली पड़ गई। जिससे उनको भारी नुकसान हुआ और उनके चेहरे पर मायूसी छा गई। कस्बा अमृतपुर निवासी विद्याप्रकाश अवस्थी पुत्र रामकिशोर अवस्थी सहित अन्य किसानों ने बताया हैं कि उन्होंने कल ही अपनी मक्का थ्रेसर से खंदवाई थी। रिमझिम बारिश हुई जिससे उन्होंने अपनी मक्का को नहीं फैला पाया था और आज सुबह से ही मूसलाधार बारिश होना शुरू हो गयी। जिससे मक्का न फैल पाने के कारण काली पड़ गई है। खरीदार भी लेने से इनकार कर रहे हैं। जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है। अमृतपुर निवासी जगपाल ने बताया है कि उन्होंने परसों मूंगफली थ्रेसर से खंदवाई थी। जिससे धूप न लगने के कारण वह काली पड़ गयी। जिससे उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया और खेत में खड़ी मूंगफली की फसल को पानी भरा होने से नुकसान हो गया हैं।