नवांगतुक एसडीएम ने सुनी ग्रामीणों की फरियाद

आयी कुल ३४ शिकायतों में किसी का नहीं हुआ निस्तारण
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। तहसील अमृतपुर संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर अमृतपुर तहसील में नवनियुक्त उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने फरियादियों की फरियाद को सुना। जिसमें कुल 34 शिकायतों में किसी का नहीं हो सका निस्तारण। सर्वाधिक शिकायतें भूमि से संबंधित आई। पीडि़त बृजेंद्र सिंह पुत्र रक्ष पाल निवासी रामपुर जोगराजपुर ने अपनी पैतृक जमीन पर घूरा डालकर अवैध कब्जा कर लेने के संबंध में, राजेश सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी माखन नगला ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास दिलाने हेतु, रामतारा पत्नी श्रीपाल निवासी कलेक्टरगंज ने दबंगई से पीडि़ता की गैलरी में दरवाजा रखने, रामसुखी पत्नी स्वर्गीय राम भजन निवासी ताजपुर ने शिकायत कर दर्शाया कि उसे मृतक दिखाकर पेंशन काट देने के संबंध में, प्रमोद सिंह पुत्र नौरंग सिंह निवासी ग्राम व थाना अमृतपुर ने खेत से रात में अवैध खनन करने के संबंध में, जयपाल सिंह पुत्र देशराज निवासी हमीरपुर परतापुर ने राजस्व निरीक्षक द्वारा पैमाइश की गई जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा ना छोडऩे के संबंध में, सुरेश सिंह पुत्र महेंद्र पाल सिंह ने चक मार्ग पर अवैध कब्जा कर लेने के संबंध में, प्रताप सिंह पुत्र देवी सहाय निवासी मोहद्दीपुर ने चक मार्ग खुलवाने के संबंध में शिकायत की। वहीं ग्राम सभा कुम्हरौर में संविलियन विद्यालय के प्रधानाध्यापक मृदुल कुमार सक्सेना ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि उनके संविलियन विद्यालय में मिड-डे-मील खातों का संचालन ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक द्वारा संयुक्त रूप से हो रहा है। जिसमें प्रधान पति द्वारा मिड-डे-मील चेकों पर होने नहीं दिया जा रहा है। इससे मिड-डे-मील संचालन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। मिड-डे-मील खातों को एकल करवाने की मांग की। उप जिलाधिकारी अमृतपुर रविंद्र सिंह ने कहा कि जो भी शिकायतें आई हैं उन सभी का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने कह कि तहसील क्षेत्र के जो भी लोगों की समस्याएं तहसील संबंधित हैं वो सीधे तहसील आकर अपनी समस्याओं का निस्तारण कराएं। क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रवींद्रनाथ राय ने भी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं संबंधित थानों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अमृतपुर प्रभारी निरीक्षक संत प्रकाश पटेल, राजेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दिवाकर, पशु चिकित्सक डॉ0 पूरन चंद, पूर्ति निरीक्षक नेहा गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *