अमृतपुर समृद्धि न्यूज़। पंचायत भवन के प्रांगण में प्रधान सचिन देव तिवारी ने मेमोरियल मिशन अस्पताल बढ़पुर फर्रुखाबाद फतेहगढ़ द्वारा बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए जिसमें कई प्रकार के रोग उत्पन्न हो रहे हैं उन सभी रोगों से निपटने के लिए सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निशुल्क परामर्श कैंप का आयोजन किया गया जिसमे कई प्रकार के रोगों से निजात पाने के लिए अलग अलग रोगों के डाक्टर सम्लित हुए दंत रोग के लिए डॉक्टर निशांत जान मैसी, डॉक्टर निखिल प्रसाद स्त्री रोग के लिए डॉ निधि मिश्रा, नेत्र परीक्षण के लिए डॉ इम्तियाज डॉ हिमांशु सहायक नेत्र रोग डॉ मोहित सहायक नेत्र रोग वहीं लैब टेक्नीशियन डॉ संदीप लाल डॉ लक्ष्मी सहायक नर्सिंग डॉक्टर शैली सहायक नर्सिंग डॉ मैराज अली पी आर ओ कैंप में उपस्थित रहे अमृतपुर प्रधान श्री सचिन देव तिवारी के अथक प्रयासों से कस्बा अमृतपुर के सैकड़ों की संख्या में मरीज पंचायत घर पहुंचे व कैंप की निशुल्क परामर्श लैब जांचों में 50% की छूट नेत्र रोगों की जांच निशुल्क जैसी सुविधाओं का लाभ लिया उसमें कई वृद्ध ऐसे मरीज थे जो बिना किसी के सहयोग से फर्रुखाबाद तक नहीं जा पाते उन्हें अपने कस्बे में ही अच्छे डॉक्टर को दिखाने का मौका मिला ऐसे मरीजों ने प्रधान सचिन देव तिवारी का धन्यवाद ज्ञापित किया प्रधान ने उपस्थित जनसमूह को आश्वासन दिया आप सभी के सहयोग से आगे भी ऐसे कार्य किए जाएँगे।