अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। एंबुलेंस की टक्कर से प्रतीक्षालय में बैठी मां-बेटी के मौत के मामले में मृतका के ससुर ने अज्ञात एंबुलेंस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।बताते चले कि कोतवाली कायमगंज के ग्राम न्यामतपुर ढिलावली निवासी मृतका रुबी पत्नी दुर्गेश अपनी तीन वर्षीय पुत्री खुशबू के साथ अपने पिता रामनारायण निवासी अमृतपुर के गांव मुजहा गयी थी। २४ जून को रुबी अपनी पुत्री खुशबू की दवाई लेने अपनी बहन सरिता के साथ कस्बे में गयी थी। गर्मी अधिक होने की बजह से तीनों लोग प्रतीक्षालय में बैठ गये, तभी तेज रफ्तार से आ रही सरकारी एंबुलेंस संख्या यूपी ३२ईजी/५००१ के अज्ञात चालक ने प्रतीक्षालय में टक्कर मार दी। जिससे प्रतीक्षालय भरभराकर गिर गया। उसमें दबकर रुबी व उसकी पुत्री खुशबू की दबकर मौत हो गई थी। वहीं सरिता गंभीर रुप से घायल हो गयी थी। कोतवाली कायमगंज के ग्राम न्यामतपुर ढिलावली निवासी आशाराम पुत्र रामसहाय थाना अमृतपुर पुलिस को दी है। जिसमें दर्शाया कि सरकारी एंबुलेंस संख्या यूपी ३२ईजी/५००१ के अज्ञात चालक ने कस्बा अमृतपुर बने में छायागृह में टक्कर मार दी। जिससे उनकी पुत्रवधू रुबी व पोती खुशबू की मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात एंबुलेंस चालक के विरुद्ध धारा २७९, ३३७, ३३८,३०४-ए के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।