क्षेत्राधिकारी ने पुरानी चौकी के जीर्णोद्धार हेतु ग्रामीणों के साथ की बैठक
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। कस्बा अमृतपुर में स्थित ब्रिटिश कालीन चौकी को पुन: संचालित करने और चौकी को जीवंत करने के लिए क्षेत्राधिकारी रवींद्र नाथ राव ने थाना इंचार्ज मीनेश पचौरी और चौकी इंचार्ज विमल कुमार की मौजूदगी में कस्बावासियों के साथ पुरानी चौकी परिसर में खुली बैठक की।
कस्बा निवासी संजय अग्निहोत्री के प्रयास से यह चौकी पुन: शुरू होने जा रही है। अमृतपुर पुरानी पुलिस चौकी का शुभारंभ ब्रिटिश काल में हुआ था। जो की सन 1990 तक चलता रहा। इसके बाद इस चौकी की तरक्की हुई और कुछ दूरी पर थाना बन गया। जिसके चलते पुलिस चौकी की यह जमीन वीरान हो गई और यहां पर बना पुलिस कार्यालय हवालात लोगों के लिए ऐतिहासिक हो गया। पुलिस चौकी निर्माण में ऐतिहासिक मोड़ आया। संजय अग्निहोत्री और कुछ ग्रामीणों के प्रयास से इस चौकी के पुन: जीर्णोद्धार के कारण बनने लगे। इसी क्रम में आज क्षेत्राधिकार रविंद्र नाथ राय, थाना प्रभारी मीनेश पचौरी, चौकी इंचार्ज विमल कुमार अपने हमराह साथियों के साथ चौकी प्रांगण में पहुंचे और वहां गांव के संभ्रांत नागरिकों को इक_ा किया। जिसमें ग्राम प्रधान संजू तिवारी, पूर्व प्रधान पति प्रदीप सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक राधेश्याम त्रिपाठी, शिवा अवस्थी, प्रिंस चौहान, यामीन खाँ, ठाकुर जयवीर सिंह, चंद्रप्रकाश शुक्ला, खुशीराम गुप्ता, सुभाषचंद्र आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए। वहीं क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वह चाहते हैं कि नवरात्रि में ही पूजन के साथ शुभ कार्य का शुभारंभ किया जाए और इस कार्य की साक्षी थाना अध्यक्ष पचौरी बने। जिस तरह से मंदिर बनवाने वाले चौकी इंचार्ज श्रीराम गोडसे लोगों की यादों में है ंइसी तरीके से वर्तमान थाना अध्यक्ष भी इस चौकी को यादगार बनाने में पूर्ण सहयोग करें। इस सुझाव का लोगों ने उत्साह वर्धन किया और अधिकारी को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।