*सीएमओ को निरीक्षण में मिली खामिया ही खामिया, सीएमएस करते दिखे बचाव
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। राजेपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अवनींद्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्साधिकारी को निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिली। सीएमओ ने व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिये।
सीएमओ ने स्वास्थ्य केंद्र में पायी गयी खामियों का सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि राजेपुर सीएचसी में शीघ्र ही आपरेशन की सुविधा शुरु की जायेगी और १५ दिनों के भीतर व्यवस्थाओं में सुधार होगा। मरीजों को दिये जाने वाले खाने की उपलब्धिता में गड़बड़ी पायी गई। वहीं अस्पताल सीएमएस ने अपना बचाव किया। अस्पताल में बिजली की व्यवस्था ध्वस्त बनी हुई है। भारी गर्मी में पसीने से लतपत होते मरीज पानी मांग रहे है। जबकि सीएमओ का कहना है कि मरीजों को दिक्कत न होने इसलिए अस्पताल को जनरेटर भी दिया गया है, लेकिन वह बंद रहता है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर चिकित्साधीक्षक ने बताया कि तेल न मिलने के कारण जनरेटर बंद रहता है।