दोनों पक्षों के लोग रहे मौजूद, दो सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। थाने पहुंचे प्रेमी प्रेमिका का विवाह थाना अध्यक्ष ने दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद स्थानीय हनुमानजी के मंदिर में करवा दिया। थानाध्यक्ष ने वर पक्ष को हिदायत दी कि यदि बेटी को कोई परेशानी होती है तो उनकी जिम्मेदारी होगी।
बताते चलें कि 20 वर्षीय दुर्गा व 19 वर्षीय अमित सक्सेना का प्रेम संबंध पिछले दो सालों से चल रहा था। रविवार को दोनों थाने पहुंचे और लिखित रूप से विवाह करने और साथ रहने की बात कही। जिस पर थाना अध्यक्ष ने अमित के पिता प्रमोद सक्सेना व मां को थाने बुलाया और सारे प्रकरण से अवगत कराया। जिस पर माता-पिता दोनों ने ही कहा कि वह दुर्गा को अपनी पुत्रवधू के रूप में स्वीकार करेंगे और कोई भी परेशानी नहीं होने देंगे। तब थाना अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी ने पुलिस की देखरेख में स्थानीय बजरंगबली के मंदिर में दुर्गा और अमित की शादी करवा दी। शादी हो जाने के बाद दुर्गा ने मंदिर में ही सास ससुर से आशीर्वाद लिया। सभी ने थाना अध्यक्ष को धन्यवाद दिया। थाना अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी ने बताया कि दोनों परिवारों के सहमति से बजरंगबली मंदिर में विवाह संपन्न कराया गया है। विवाह को देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग मंदिर में मौजूद रहे। श्याम सुंदर और महेश कुमार सक्सेना इस विवाह के साक्षी बने।