वर्धमान जैन अस्पताल में नि:शुल्क नेत्र शिविर का हुआ उद्घाटन

जांच के बाद 20 लोग आपरेशन के लिए चिंहित
कंपिल, समृद्धि न्यूज। भगवान विमलनाथ चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में वर्धमान जैन अस्पताल में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष व ट्रस्ट के अध्यक्ष ने फीता काटकर किया। इसमें रामा मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर खुशबू जायसवाल, अनुराग त्रिपाठी व हर्षिता गंगवार ने अपना सहयोग दिया। बच्चे, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया।
नगर स्थित वर्धमान जैन अस्पताल नेत्र शिविर का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष राजवती यादव व ट्रस्ट के अध्यक्ष पुखराज डागा ने सोमवार पूजा अर्चना व फीता काटकर किया। शिविर में 100 मरीजों की आखों की जांच की गयी। जिसमें 50 लोगों की आंख की जांच करने के बाद उन्हें मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चुना गया। जल्द ही एक निश्चित तिथि देकर सभी के ऑपरेशन किए जाएंगे। साथ ही सभी को नि:शुल्क दवाई, चश्में व फल बांटे गए। शिविर के आयोजन अवसर पर शिविर के संयोजक पुखराज डागा ने कहा कि इस प्रकार के चिकित्सा शिविरों के माध्यम से दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को घरद्वार पर विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। जिनके चलते आज नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि आज के समय में किसी भी बीमारी का इलाज बहुत महंगा होता जा रहा है। ऐसे शिविर गरीबों के लिए वरदान साबित होते हैं। डॉक्टर अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि शिविर में आंख के सभी प्रकार के इलाज, ट्रांसप्लांट जैसी सभी सुविधाएं दी जाएंगी। ऑपरेशन थियेटर शुरू होते ही मरीजों के ऑपरेशन भी जल्द शुरू हो जाएंगे। इस अवसर पर अरुणा डागा, नोहिल खान, अटल बिहारी मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता आदेश वर्मा, निश्चल द्विवेदी, सचिन पाण्डेय व नगरवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *