कंपिल, समृद्धि न्यूज। पूर्व कैबिनेट मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा पिछड़ों का हक लूटने वाली पार्टी है। सभी विपक्षी पार्टियां एक भी हो जाएं तब भी भाजपा को नहीं रोक पाएंगे। उन्होंने कहा वह पिछड़ों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली सामजिक न्याय के लिए लड़ाई जारी रखेंगे। सोमवार को कंपिल स्थित्त पर्यटन धर्मशाला में जनसभा को संबोधित करते ओपी राजभर ने भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए सपा को गरीबों का हक लूटने की पार्टी बताया। उन्होंने कहा गरीबों की सबसे बड़ी समस्या थाने की है। थाने की समस्याओं के लिए ही हम हर क्षेत्र में गरीबो के लिए नेता बना रहे हैं जो आपकी बात को उच्चाधिकारियों तक पहुंचा सकें। उन्होंने उन्होंने आने वाले चुनाव में लोगो से वोट की अपील कर आप हमें वोट दो, हम आपको अधिकार देंगे का नारा दिया। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के स्लोगन पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि बेटी और बेटे में फर्क न करें। अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें जिससे वह समाज में अपनी आवाज बुलंद कर सकें। उन्होंने कहा हम प्रधानमंत्री से शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली जैसी समस्याओ से निपटने के लिए एक नए कानून बनाए जाने का प्रस्ताव रखेंगे। जिसमे आप सभी लोग हमारी मदद के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा जो जमीन सरकारी है वो हमारी है। इसलिए हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खाली करायी गयी। सरकारी जमीनों पर गरीबों के आवास दिलाए जाने की मांग की। उन्होंने जींस छोड़ कुर्ता पजामा पहनने का निवेदन किया। ताकि जब आप थाने में जाएं तो दारोगा कुर्सी छोड़ दे। उन्होंने कहा वंचित शोषितों के हक के लिए हमारी पार्टी लगातार संघर्ष जारी रखेगी। इस दौरान धीरज शाक्य, बेंचेलाल शाक्य, नवनीत पांडेय, रामबाबू शाक्य, महेश शाक्य, प्रबल शाक्य, सुरेंद्र शाक्य, सतयवीर माथुर, सुनील कश्यप, शिवम चौहान आदि लोग मौजूद रहे।