कमालगंज, समृद्धि न्यूज। पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए खण्ड विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ब्लॉक कमालगंज में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता स्वच्छता मिशन नमामि गंगे ग्रामीण जलपूर्ति विभाग के माध्यम से ब्लॉक स्तर टीम को हरी झंडी दिखाकर जागरुकता हेतु रवाना किया गया। जागरुक करते हुए जल की गुणवत्ता जनित रोग स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। दूषित जल का सेवन के दृश्यप्रभावों के वारे में पेयजल तथा स्वच्छता के बारे में एक्टिविटी नुक्कड़ नाटक, जल की गुणवत्ता जल के जनित रोगों और स्वच्छता मेले का आयोजन, पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक एवं अभिमुख कायक्रम पानी की गुणवत्ता के विभिन्न वस्तुओं के बारे में सभी स्तरों पर उनके महत तथा सुरक्षित प्रचलन भंडारण आदि पर सभी को जरूरकता करना, बाल रूटिंग टंकी पंचायत घर प्राथमिक पाठशाला, स्वास्थ्य प्रभाव पर दृष्टि पेयजल एवं जल जनित रोगों में होने वाली बीमारियों से बचाव, आंगनवाड़ी केन्दों/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पॉजिटिव आर एवं पोषण पेयजल गुना के महत्व, स्कूलों में बच्चों से ड्राइंग पेयजल और स्वच्छता पर जागरूक किया जायेगा। मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार चौहान के अलावा त्रिलोकी नाथ शर्मा, रचना, संगीत, सोनू, नितिन गुप्ता, शिवानी शाक्य, पल्लवी, धु्रव, मालती, उदित, विजय, आयुष आदि मौजूद रहे।