कमालगंज, समृद्धि न्यूज। तपो भूमि श्रंृगीरामपुर में लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए आये। प्रशासन की ओर से बैरिकेटिंग के लिए वेरीफिकेशन पार्किंग लाइट, महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए टेंटो का इंतजाम किया गया। सुरक्षा के लिए थानाध्यक्ष कमालगंज राजेश राय एवं खुदागंज चौकी प्रभारी दीपक भाटी में फोर्स के तैनात रहे। जिससे चोरी चौपाटी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। मेला प्रबंधक राजेश मिश्रा एवं मेला प्रभारी नफीस अहमद ने बताया कि आने वाली भीड़ को देखते हुए खुदागंज चौराहे से श्रृंगीरामपुर आने वाले रोड पर वाहनों को रोक दिया गया। जिससे जाम की स्थिति से बचा जा सके। वहीं विधायक नागेंद्र सिंह राठौर की तरफ से श्रंृगीरामपुर में भंडारे का आयोजन किया गया। इसके साथ ही नगर में जगह-जगह पर भंडारे का आयोजन हुआ। जहानगंज रोड पर मिर्जा नगला के सामने विवेक राजपूत एवं उनके सहयोगियों ने भंडारा किया। जाम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। कई लोग रात के 2 से जाम में फंसे रहे और सुबह 10 बजे जाम से निकल कर अपने घर की ओर रवाना हो सकें।