*छापेमारी के चलते दुकानदारों में मची रही खलबली
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर नवरात्रि के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेयपदार्थों की बिक्री न हो सके। इसके लिए एफ0एस0डी0ए0 की टीम ने बाजार में छापा मारी करके कई नमूने भरे। बाजार में छापेमारी से विक्रेताओं में खलबली मची रही।
सहायक खाद्य आयुक्त सैय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी आशुतोष राय, खाद्य सुरक्षाधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत व आशीष कुमार वर्मा की टीम ने कमालगंज क्षेत्र में कई दुकानों पर छापा मारा। सब्जी मण्डी के पास स्थित नीरज गुप्ता की दुकान पर छापा मारकर एक नमूना भरा। मुख्य बाजार कमालगंज में सचिन गुप्ता के जर्नल स्टोर पर छापा मारकर नमूना भरा। गांधी नगर स्थित राकेश कुमार गुप्ता की दुकान पर छापा मारकर सिंघाड़े के आटे का एक नमूना भरा। मेन मार्केट में स्थित रिषभ गुप्ता की दुकान से साबूदाना का एक नमूना भरा। एफएसडीए की टीम की छापेमारी से कमालगंज कस्बे के दुकानदारों में खलबली मची रही। सहायक खाद्य आयुक्त ने बताया कि नमूनों को जांच के लिए भेजा जायेगा व फेल होने पर विके्रताओं के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।