स्वास्थ्य टीम की टीम ने अस्पताल का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

कमालगंज, समृद्धि न्यूज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में चलाई जा रही है राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के अंतर्गत विभाग की टीम ने कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। टीम के प्रभारी ए0के0 अग्रवाल लगभग एक दर्जन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे उन्होंने जच्चा बच्चा केंद्र पर जाकर मौजूद मरीजों से बातचीत की एवं जरूरी निर्देश कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अजय यादव को दिए। वहीं लैबोरेट्री की भी जांच की एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भौतिक एवं वित्तीय निरीक्षण भी किया। साफ-सफाई विशेष तौर पर रखने के सख्त निर्देश दिए एवं समस्त स्टाफ को एकत्रित करके वीएचएनटी सत्र एवं स्वास्थ्य योजनाओं के अंतर्गत जानकारियां दीं। टीम के प्रभारी ए0के0 अग्रवाल ने कमालगंज के प्रभारी डॉक्टर अजय यादव को निर्देशित करते हुए कहा कि स्टाफ की ड्यूटी परमानेंट गांव-गांव जाकर टीम में स्वास्थ्य की जांच करें। लोगों से कोई भी स्टाफ गलत रवैया नहीं अपनाये, नहीं तो कार्यवाही की जाएगी। सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी स्वास्थ्य योजनाओं का भरपूर प्रचार प्रसार करें। जन-जन तक सभी स्वास्थ्य योजनाओं को पहुंचाएं और लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिलवाने में अपनी तरफ से पूरी मदद करें। इस दौरान कमालगंज स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय यादव, फार्मासिस्ट पवन कुमार, सुभाष कुमार, बंटू, संजीव कुमार, राजीव कटियार, नीलम गौतम, मुस्कान सहित तमाम स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *