01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। ब्लॉक कार्यालय सभागार में संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें अपने आसपास साफ-सफाई रखने तथा नालियों में कीटनाशक का छिडक़ाव करने के निर्देश दिये गये।
ब्लॉक कार्यालय सभागार में शुक्रवार को ग्राम प्रधानों व सचिव और पंचायत सहायकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें इसमें ०१ जुलाई से शुरू होने वाले संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान के विषय में जानकारी दी गई। गांवों में विशेष सफाई और कीटनाशक का छिडक़ाव कराने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में स्वाथ्य विभाग पर्यवेक्षक सुधाकर माथुर ने बताया कि संचारी रोग और दिमागी बुखार पर प्रभावी रोकथाम के लिए ०१ जुलाई से 11 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। ग्राम प्रधानों को गांवों में सफाई व्यवस्था बेहतर रखना होगा। आप सभी अपने आसपास जल भराव की स्थिति उत्पन्न न होने दें। खाली गड्ढों में मिट्टी डलवा दें, ताकि उनमें जलभराव ना हो सके तथा नल के पास पानी को इक_ा न होने दें और कीटनाशक का छिडक़ाव कराएं। यूनिसेफ की तरफ से आईं सादिया बेगम ने कहा कि गांव में नल और नालियों की सफाई अवश्य करवाएं ताकि उनमें गंदगी ना उत्पन्न हो पाए। वहीं सभी प्रधानों को चाहिए कि वह अपने गांव में एंटी लार्वा का छिडक़ाव अवश्य करवाएं। जिससे मच्छर ना पनप सकें। बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाये और डॉक्टर की सलाह लें। खंड विकास अधिकारी श्रीप्रकाश उपाध्याय ने बताया की संचारी रोग पर हम सभी को मिलकर नियंत्रण करना होगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान विनीत, अभय, लालू, शीशराम, लईक, बबलू, जय सिंह, भुवनचंद बरतरिया आदि मौजूद रहे।