कमालगंज, समृद्धि न्यूज। थाना पर आगामी त्योहार मोहर्रम एवं सावन को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें नगर के व्यापारी, संभ्रांत लोग तथा मोहर्रम कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए एसडीएम सदर गजराज सिंह तथा क्षेत्राधिकार अमृतपुर रविंद्र नाथ राय ने कहा किसी भी प्रकार की किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए और सभी लोग त्योहार आपस में मिलजुल कर मनाएं। यदि अराजकतत्वों के द्वारा त्योहारों में गड़बड़ी की जाती है तो आप तुरंत जिसकी सूचना थाने पर दें। वहीं सीओ रविंद्र नाथ राय ने कहा की कमालगंज में तो हर त्यौहार लगभग गंगा जमुनी तहजीब से मनाया जाता है और आगे भी हम अपेक्षा करते हैं कि आप लोग इसी तरह से अपने-अपने त्योहारों को मनाएंगे वहीं मोहर्रम कमेटी से आए लोगों ने बताया कि गंगा गली में ताजिया ले जाते वक्त पीपल के पेड़ की डाल नीची होने के कारण उसमें ताजिया फंस जाता है इसके बाद उच्च अधिकारी एसडीएम तथा अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर जाकर ग्रामीणों की मदद से पीपल की डालों को मौके पर ही कटवा दिया, ताकि आगे कोई समस्या ना रहे। बताते चले आपको की एक साल पहले का मोहर्रम कमेटी तथा पीस कमेटी की तरफ से समझौता लिखा हुआ थाने में पहले से ही रखा है। जिसमें लिखा गया है कि सावन आने से पहले या ताजियों के समय से पहले यदि पीपल की डाल नीची हो जाती है तो उसको कटवा दिया जाएगा। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण कुमार शंखवार, प्रधान सिंघी रामपुर, पिंटू यादव उर्फ अवनीश, शेरपुर सराय प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र कुमार, नगर के व्यापारीगण केशव चंद्र गुप्ता, अजय महेश्वरी, डॉ0 शिवकुमार गोयल तथा मोहर्रम कमेटी से वसीम फारुकी, रानू फारुकी, इजाजत, सभासद व नगर पंचायत के कर्मचारीगण मौजूद रहे।