कमालगंज, समृद्धि न्यूज। विद्यालय में कम पंजीकरण पाये जाने पर वहां तैनात अध्यापिकाओं के वेतन रोकने की संस्तुति बेसिक शिक्षाधिकारी ने अग्रिम आदेशों तक के लिए कर दी। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी लालजी यादव ने बताया कि ऑन लाइन मीटिंग में जिन विद्यालयों में नामांकन के सापेक्ष छात्र संख्या कम है। उन विद्यालयों का छात्र नामांकन पूर्ण होने तक वेतन रोकने के निर्देश शासन से मिले है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय चौपेड़ा के निरीक्षण में गत वर्ष की छात्र संख्या २७ जो वर्तमान में 14 रह गई। कक्षा एक से तीन तक 12 छात्रों में से 7 छात्र ही निपुण बनाये जा सके और 14 में से 8 छात्र उपस्थित पाये गये। ऐसे में यहां तैनात अध्यापिका सीता सिंह व दुर्गा वर्मा का वेतन अग्रिम आदेश तक के लिए अवरुद्ध कर दिये जाने की संस्तुति की गई है।