सीडीओ की ग्राम चौपाल में अनुपस्थित दस कर्मचारियों का वेतन कटा.

*बच्चों का अन्नप्राशन, महिलाओं की गई गोद भराई,
कमालगंज, समृद्धि न्यूज।
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में दो जगहों पर ग्राम चौपालों का आयोजन हुआ। जिनमें 10 जिम्मेदार अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने कार्यवाही करते हुए सभी का एक-एक दिन का वेतन रोंक दिया।
ग्राम कुंदन गणेशपुर तथा महरूपुर बिजल में ग्राम चौपाल का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें सीडीओ ने प्रधान से विकास कार्यों तथा आवास व शौचालय की जानकारी की। कुंदन गणेशपुर के प्रधान ने आवासों की संख्या 12 तथा शौचालय की संख्या 10 बताई। जिसके बाद में गांव के ही रामअवतार तथा ऋषि पाल ने सीडीओ के सामने ही आवासों की मांग करने लगे। सीडीओ ने दोनों की मांगों को नोट करवा लिया। उन्होंने तालाब की स्थिति के बारे में जानकारी की। सीडीओ ने सचिव राकेश कुमार को तालाब की शीघ्रता से सफाई करने के निर्देश दिये। इसके बाद वह महरुपुर बिजल पहुंचे। जहां बच्चों का अन्न प्राशन किया, महिलाओं की गोद भराई की। इस मौके पर कुमारी अंजली, सचिव महेश कटियार, एडीओ पंचायत सुभाष चंद्र कठेरिया, सचिव राकेश कुमार, ग्राम प्रधान विश्वनाथ सिंह, बीडीओ आलोक आर्य मौजूद रहे। वहीं सहायक विकास अधिकारी विनोद कुमार, कृषि विभाग से प्रवीण कुमार, समाज कल्याण कुमारी कंचन सिंह, क्षेत्रीय युवा कार्यक्रम अधिकारी गौरव सिंह, मनरेगा से अंबुज कुमार, कृष्ण प्रकाश मिश्रा, बीएमएम आशीष कुमार, प्रदीप कुमार सागर, स्वच्छ भारत मिशन के अशोक कुमार, अशोक कुमार जैन, बोरिंग टेक्नीशियन विनीत तिवारी अनुपस्थित मिले। जिनका एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश सीडीओ दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *