अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में तीन घायल

कमालगंज समृद्धि न्यूज़ ।थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रसूलपुर मैं रविंद्र प्रधान के ट्रैक्टर ने जो की बड़ी लापरवाही के साथ तेजी से चला आ रहा था दूसरी तरफ से तीन युवक नगला भीखा से रसूलपुर से गुजरकर ईसापुर आ रहे थे तभी ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के चलते युवक को कई मीटर कड़ेला लोगों के चिल्लाने पर काफी देर बाद ट्रैक्टर रोका जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में परिजनों के द्वारा उसे सीएससी कमालगंज में भर्ती कराया गया जहां हालत को गंभीर देखते हुए वहां के चिकित्सक ने लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जानकारी के अनुसार लोहिया अस्पताल में भी जब हालत को नाजुक देखा गया तो वहां से हैलट कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर रविंद्र प्रधान कंधरापुर का बताया जा रहा है स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक बड़ी ही लापरवाही से ट्रैक्टर को अनियंत्रित गति से चलाता हुआ आ रहा था आपको बताते चलें की मोहम्मद फैजान पुत्र गढ़ बाबू बख्श निवासी नगला भीखा अपने दो अन्य साथियों के साथ ईद की नमाज अदा करके ईसापुर ईदगाह में जा रहा था तभी मोहम्मद फैजान ग्राम रसूलपुर पहुंचा था और अचानक से अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कई मीटर ट्रैक्टर से खींचते हुए युवक को ले गए जिससे मोहम्मद फैजान गंभीर रूप से घायल हो गया और ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को अनियंत्रित गति से भगाता हुआ फरार हो गया स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को फोन करके सीएससी कमालगंज पहुंचाया वहीं घायल गंभीर रूप से घायल युवकमो फ़ैजान(उम्र 15वर्ष)नगला भीखा का निवासी है साथ ही साथ प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर कंधरापुर निवासी रविंद्र प्रधान का बताया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ घायल शिवम कठेरिया पुत्र रितेश कुमार निवासी पूरनपुर कमालगंज सै पुखराया थाना बेवर जिला मैनपुरी अपनी रिश्तेदारी मै गमि कि दावत खाने जा रहा था तभी रास्ते में खुदागंज के आगे उसकी बाइक शराब के नशे में होने के कारण विद्युत पोल से टकरा गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया तो वहीं तीसरी घटना में आदिल पुत्र इमरान तथा शमी पुत्र इस्लाम नसरतपुर में ईद मिलने के लिए रुनी चुरसई जा रहे थे रास्ते मेंं ट्रैक्टर में टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए डॉक्टरों ने तीनों को लोहिया अस्पताल के रेफर कर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *