कायमगंज, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक (भानू गुट) के जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना ने पदाधिकारियों के साथ मुख्य चौराहे पर विद्युत विभाग के अधिकारियों का पुतला फूंका। कस्बा कायमगंज में विद्युत आने जाने का कोई समय नहीं है। हर 10 मिनट में विद्युत आती जाती है। लाइनमैन सौ दो रुपए के लालच में जब मर्जी होती है शटडाउन कर लेते हैं। एक्सईएन व जेई विद्युत का इन कर्मचारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है। वहीं कोल्ड स्टोरेज में लगातार बिजली दी जा रही है। लाइनमैंन श्याम सिंह, नावेद, देवेंद्र, उमेश, मुकेश, बंटी, विनोद, हासिम आदि से स्थानीय कर्मचारी जेई, एक्सईन डरते हैं या सुविधा शुल्क कर्मचारी लाइनमैन से लेते हैं। वहीं नए-नए लड़के मीटर रीडर के लिए भेजे जाते हैं। जो गलत रीडिंग निकाल कर उपभोक्ताओं का शोषण करते हैं। विभाग कहता है कि मेरी जड़ें पाताल तक है। भीषड़ गर्मी में बिजली समय पर ना मिलने के कारण पेयजल का संकट है । बूढ़े बच्चे परेशान है। स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो पाती। चक्की, एक्सपेलरों में पिराई और पिसाई ना होने से तेल और आटा महंगा हो रहा है। लाइनमैन दबंग किस्म के हैं। कई बार मुख्यमंत्री और विद्युत मंत्री से 1912 विद्युत हेल्पलाइन और एसडीएम और डीएम से शिकायतें की गई, परंतु विद्युत विभाग पर कोई असर नहीं पड़ा। इनका कहना है कि शिकायतें कहीं करो आएंगी हमारे पास। परेशान होकर आज भाकियू भानू ने एक्सईएन विद्युत का पुतला दहन किया। इस मौके पर जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष रागिब हुसैन खां, तहसील उपाध्यक्ष प्रताप सिंह गंगवार, जिला मीडिया प्रभारी विनीत कुमार सक्सेना, जिला सचिव रामवीर, तहसील अध्यक्ष विजय शाक्य, शिवराज, नीरज कुमार सक्सेना, रक्षपाल आदि रहे।