कायमगंज, समृद्धि न्यूज। मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर ११० शिकायतें आयीं। जिसमें से १९ का मौके पर निस्तारण किया गया। दूर दराज से आये फरियादियों ने समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। वहीं शमशाबाद थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी किशोरी के पिता ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुँचकर मुख्य विकास को प्रार्थना पत्र सौंपकर कहा है कि मेरी पुत्री मंझना स्थित एक इन्टर कालेज मे पढ़ती है। जब वह पढऩे जा रही थी उसी दौरान उसकी साईकिल का पहिया पंचर हो गया। उसे सही कराने के लिए मिस्त्री की दुकान पर रुकी, तभी मेरे गाँव के एक युवक ने मेरी पुत्री का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वह आये दिन मेरी पुत्री का पीछा कर अश्लील हरकतें करता है। इस दौरान उपजिलाधिकारी यदुवंश वर्मा, क्षेत्राधिकारी सोहराव आलम, तहसीलदार आलोक कटियार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।