सम्पूर्ण समाधान दिवस: थानाध्यक्ष ने फरियादियों की सुनीं समस्यायें

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। थाना दिवस में प्रभारी निरीक्षक ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। जिसमें 9 शिकायती पत्र आये। जिसमें से 4 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।
जानकारी के अनुसार कायमगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर कायमगंज कोतवाली पहुंचकर थाना दिवस पर पर आये जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण का निर्देश सम्बन्धित को दिए। समाधान दिवस में भूमि विवाद से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ने राजस्व व पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से मौका मुयायना कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। प्रभारी निरीक्षक ने थाना दिवस पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को अविलम्ब सम्बन्धित रजिस्टर पर अंकित कर कृत कार्यवाही हेतु सम्बन्धित हल्का इन्चार्ज को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस के कर्मचारीगण क्षेत्र से आने वाली जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करें तथा उनसे अच्छा व्यवहार करते इसी प्रकार थाना दिवस के अवसर पर कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव हजऱतपुर निवासी धर्मपाल पुत्र रामचरन ने अपने गांव वालों को खेतों पर जाने के लिए रास्ता जमीन दान की थी, परन्तु गांव के ही पवन पुत्र उजागर सिंह ने रास्ते को खोदकर अपने खेत में मिला लिया है। जानकारी होने पर धर्मपाल ने जब उससे बात की तो वह गाली-गलौज करने लगा। पीडि़त ने प्रभारी निरीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। कुल 9 शिकायती पत्र आये जिसमें 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। इस मौके पर कस्बा चौकी इन्चार्ज नागेन्द्र सिंह, एस0आई0 सुरजीत सिंह, लेखपाल अनिल शर्मा, आकाश शुक्ला आदि राजस्व अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *