कायमगंज, समृद्धि न्यूज। आयुष विभाग द्वारा स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पचरौली चौराहे पर नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। होम्योपैथिक डॉ0 नागेन्द्र सिंह ने ग्रामवासियों से होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का भरपूर लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि आयुष विभाग द्वारा प्राचीन चिकित्सा प्रद्धति के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया। उन्होंने खांसी, जुखाम, बुखार, मलेरिया सहित आदि मरीजो की बीमारियों का चेकअप कर उन्हें नि:शुल्क दवा वितरण कीं। इस दौरान उनके साथ होम्योपैथिक सहयोगी ओमकार, अशोक मौजूद रहे।