सी.पी. विद्या निकेतन का आई.सी.एस.ई. कक्षा 10 व आई.एस.सी. कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रविवार को सी.पी.विद्या निकेतन में आई.सी.एस.आई. (कक्षा 10 ) एवं आई.एस.सी. (कक्षा 12 ) का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें कक्षा 10 के 282 एवं कक्षा 12 के 335 छात्र-छात्रायें शामिल हैं। कक्षा 12 के अंचित गंगवार प्रथम, सैय्यद ताबिता शाह द्वितीय, संगम मिश्रा तृतीय रहे। गौरंगी अग्रवाल चतुर्थ तथा रतन गुप्ता पंचम स्थान पर रहे। कुल ३३ छात्र 85 प्रतिशत से अधिक अंक से उत्तीर्ण हुए और 90 प्रतिशत में 12 छात्र-छात्रायें रहे। कक्षा 10 में तमन्ना पाण्डेय 97.80 प्रतिशत के स्थान प्रथम स्थान, सैय्यद मूसब शाह द्वितीय, जैद तृतीय,राघव दुबे चतुर्थ रहे। अक्षत मिश्रा पंचम स्थान पर रहे। जिसमें 41 छात्र 85 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुए एवं 30 छात्र-छात्रायें 90 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण हुए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक सत्यप्रकाश अग्रवाल, निर्देशक डॉ0 मिथलेश अग्रवाल, सी.पी. शिक्षण संस्थान समूह के अध्यक्ष एल.एन. अग्रवाल, शकुंतला देवी महाविद्यालय की निर्देशिका मोनिका अग्रवाल, समिति के सदस्य जय कुमार अग्रवाल, रितू अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, ज्योत्सना अग्रवाल ने समस्त मेधावी छात्र-छात्राओं ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रवींद्र कुमार बाजपेयी ने कहा परीक्षा परिणाम में विद्यालय प्रबंध समिति का भी सहयोग प्राप्त हुआ। इस मौके पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य दीपक कुमार, एस.के. बाजपेयी, पंकज शुक्ला, हरीश चौधरी, गोविंद, गुप्ता, अनुज गंगवार, सुधीर प्रताप, अवनीश चौहान, संजीव दुबे, विकास चौधरी, एम.आर.ग्वाल, अखिलेंद्र दुबे, रजत अग्रवाल, अनुज मिश्रा, कुशल सक्सेना, भानू प्रताप यादव, अतुल मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *