खेत से घर जाते समय एचटी लाइन के खम्बे के सहारे खड़े होने पर घटी घटना सूचना के करीब एक घंटे बाद बंद की गई विद्युत आपूर्ति परिजनों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। खेत से घर जा रहा युवक एचटी लाइन के खम्बे के सहारे खड़ा हो गया, तभी उसमें आ रहे करंट की चपेट में आ गया। वहां से गुजर रहे दो युवकों ने छुड़ाने का प्रयास किया, वह दोनों भी करंट की चपेट में आकर घायल हो गये। ग्रामीणों ने किसी तरह युवक को छुड़ाया। परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के करीब एक घंटे बाद विद्युत आपूर्ति बंद की गई। जिससे बड़ी घटना घटित हो गई। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव मददूपुर निवासी ३२ वर्षीय बृजेश राजपूत पुत्र राजबहादुर अपने खेत में गया था। वहां से वापस लौटते समय गांव से गुजर रही ग्याराह हजार की लाइन के खम्बे के सहारे खड़ा हो गया, तभी उसमें आ रहे करंट की चपेट में आ गया। उसे छुड़ाने के चक्कर में राकेश पुत्र चेतराम भी करंट लगने से झुलस गया, तभी वहां से गुजर रहे नन्कू उर्फ आदेश पुत्र अवधेश भी चिपककर घायल हो गया। ग्रामीणों ने सूचना विद्युत विभाग को दी। ग्रामीणों ने युवक को डंडे के सहारे बिजली से छुड़ाकर आनन-फानन में उपचार के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक विपिन कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के करीब एक घंटे बाद विद्युत आपूर्ति बंद की गई। मौत की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी नेहा, पुत्री मुस्कान, सच्छम उर्फ खुशी, पुत्र गोलू उर्फ लव आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बृजेश की मौत का जिम्मेदार ठहराया। ———————