………………………………
फर्रुखाबाद समृद्धि न्यूज़ बिजली बिल घोटाले के मामले में दोषी पाए गए कायमगंज के तत्कालीन एसडीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का विभाग की ओर से आदेश दिया गया जिसके तहत कोतवाली में तहरीर दी गई है जून 2022 से नवंबर माह तक लगभग ₹95 का घोटाला कायमगंज एसडीओ विकास नाथ तिवारी की आईडी और पासवर्ड से कंप्यूटर ऑपरेटर मोहित ने उपभोक्ताओं के विद्युत बिल में गलत तरीके से धनराशि चढ़ाकर 95 लाख रुपए का घोटाला किया गया था मामला सामने आने पर उपखंड अधिकारी को निलंबित कर प्रबंध निदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया था दक्षिण विद्युत वितरण निगम के चेयरमैन द्वारा कराई गई जांच में दोषी पाए जाने पर मुख्य अभियंता रजत जुनेजा ने पत्र में दर्शाया निगम के चेयरमैन के निर्देश पर जांच रिपोर्ट की समीक्षा में पाया गया कि लगभग 600 उपभोक्ताओं के बिलों में हेराफेरी कर धनराशि बढ़ाई गई है निगम के अध्यक्ष ने घोटाला करने वाले एसडीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया जिसके तहत पुलिस को तहरीर दी गई है